रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कसना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे और चुनावी बिगुल फुंकेंगे। खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मार्च के शुरुआत में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश की 90 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थी। वहीं अगर लोकसभा की बात करें तो 2014 के चुनाव में राज्य की 11 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया था।
लोकसभा चुनाव को लेकर मार्च में छत्तीसगढ़ आएंगे - अमित शाह
- छत्तीसगढ
- Posted On