Tuesday, 09 September 2025

आंचल यादव के मां के सामने बहन की हत्या, सिद्धार्थ यादव ने हत्या की बात कबूल की

भिलाई। पांच दिन पहले बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में साल्हेभाठ के पास गंगरेल सिंचाई नहर में जिस मॉडल की लाश मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के छोटे भाई और मां को ही गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित भाई ने वारदात की कहानी को दोहराते हुए वारदात की वजह और तरीके के बारे में जानकारी दी।
मॉडल की हत्या के करीब चार घंटे बाद आरोपित भाई उसके शव को लेकर निकला था। रास्ते में पुलिस को देखकर उसने रास्ता बदला और कच्चे व सुनसान रास्ते से बालोदगहन तक पहुंचा। वहां उसने शव को गंगरेल में फेंका और वहां से रवाना हो गया।
मामले का पर्दाफाश करते हुए दुर्ग रेंज के आइजी हिमांशु गुप्ता, बालोद एसपी एमएल कोटवानी और धमतरी एसपी बालाजी राव ने बताया कि मृतका आंचल यादव के छोटे भाई सिद्धार्थ यादव ने उसकी हत्या की बात कबूल की है।
आइजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 26 मार्च की सुबह बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में गंगरेल सिंचाई नहर में मृतका आंचल यादव की लाश मिलने के बाद प्रदेश के डीजी डीएम अवस्थी ने बालोद, रायपुर और धमतरी जिले की पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया था।
उन्होंने बताया कि मृतका एक मॉडल थी और उसकी लाइफ स्टाइल हत्या का कारण बनी। उसकी अश्लील फोटो और अय्याशियों के चर्चे से नाराज उसके छोटे भाई सिद्धार्थ यादव ने उसकी हत्या की थी। उन्होंने बताया कि मृतका की मां ममता यादव को हत्या के बारे में पूरी जानकारी थी। फिर भी उसने बातें छिपाई थी। इस कारण से उसे भी आरोपित बनाया गया है।
पेशी से लौटने के बाद हुआ विवाद, फिर हत्या
आइजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि आंचल यादव की हत्या उसके धमतरी स्थित निवास पर ही हुई थी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च को मृतका किसी केस की पेशी में रायपुर गई थी। वहां से शाम करीब साढ़े सात बजे घर लौटी। यहां उसकी अय्याशी वाली आदतों के चलते उसके और आरोपित के बीच में विवाद हुआ।
विवाद के दौरान मृतका ने आरोपित से कहा कि तू भाई है तो भाई जैसे रह... बाप बनने की कोशिश मत कर...। इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। पहले मृतका ने आरोपित पर चाकू से वार किया, लेकिन आरोपित ने खुद को बचा लिया। चाकू से उसके बांह पर चोट लगी। इसके बाद आरोपित ने उसके हाथ से चाकू छीनकर मृतका पर वार कर दिया और उसके नीचे गिरने पर उसका गला दबा दिया।
पुलिस को भी भटकाने की कोशिश की
आइजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि हत्या के बाद आरोपित, मृतका का मोबाइल लेकर घर से निकला। धमतरी के म्युनिसिपल स्कूल के पास जाकर मोबाइल को स्वीच ऑफ किया। वहां से वापस घर लौटा और मोबाइल को घर पर रख दिया। इसके बाद आरोपित ने मृतका के बाएं पैर और गले में रस्सी बांधी। फिर शव को चादर में लपेटकर मृतका की ही कार से निकला। पहले वो धमतरी-गुंडरदेही मार्ग पर गया।
जहां पुलिस की चेकिंग देख वो गाड़ी की लाइट बंद कर वापस धमतरी की ओर आया। वहां से वो जिला अस्पताल के पहले बालोद की तरफ जाने वाली कच्ची सड़क से बालोदगहन के पास पहुंचकर शव फेंक दिया। अपने हाथ के जख्म छिपाने के लिए आरोपित हमेशा फुल बांह की शर्ट पहनकर पुलिस के सामने आता था।
बयान और जांच में अंतर आने से खुला राज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद जब आरोपित भाई व मां का बयान लिया गया था तो उन्होंने जानकारी दी थी कि आंचल रात में करीब साढ़े नौ बजे घर से निकली थी। इसके बाद रात करीब 11 बजे दोनों ने घर पर सो जाने की बात बताई थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कहीं भी आंचल के जाने का प्रमाण नहीं मिला।
कच्ची सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपित ही कार से जाता दिखा। वहीं फोरेंसिक की टीम ने घर की बारीकी से जांच की तो वहां से मृतका के खून के निशान मिले। आरोपितों के बयान और भौतिक साक्ष्‌यों के बीच में अंतर आने पर पुलिस ने आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपित टूट गए और हत्या के बारे में बताया।
सम्मोहन विद्या सीखना चाहती थी मृतका
जांच के दौरान पुलिस ने मृतका से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की थी। जिसमें एक बात सामने आई है कि मृतका अपने संपर्क बढ़ाने के लिए सम्मोहन विद्या सीखना चाहती थी। उसने इस विद्या सीखने के लिए बंगाल के एक तांत्रिक से भी संपर्क किया था। जांच में पता चला है कि मृतका इसके लिए तांत्रिक के 25 लाख रुपये दे चुकी थी, लेकिन विद्या सीख नहीं पाई थी। हालांकि पुलिस ने इस बिंदु को अपनी जांच का हिस्सा नहीं बनाया है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed