
publicuwatch24.-दुर्ग। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत दर्ज 239 मामलों में जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया। भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में ड्रग्स डिस्पोजल समिति की बैठक हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त सी.आर. साहू भी मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, भिलाई इस्पात संयंत्र परिसर में 1620 किलोग्राम गांजा नष्ट किया गया। साथ ही 8 किलोग्राम गांजे का पौधा, 277.29 ग्राम हेरोइन और 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर भी नष्ट किया गया। इसके अलावा 1,94,856 नशीली टैबलेट और 76,258 कैप्सूल का भी नष्टीकरण किया गया। थाना नेवई क्षेत्र में 1,212 सीरप और 1,400 इंजेक्शन को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया।
यह प्रक्रिया पर्यावरणीय मानकों और सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए पूरी की गई। छत्तीसगढ़ पुलिस की नारकोटिक्स सेल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस अभियान से नशे के नेटवर्क को रोकने और युवा पीढ़ी को इसके दुष्प्रभाव से बचाने में मदद मिलेगी।