publicuwatch24.-धमतरी। जिले से एक हैरतअंगेज़ तस्वीर सामने आई है, जहाँ एक किसान की मेहनत और जैविक खेती का कमाल हर किसी को दंग कर रहा है। जी हाँ एक साधारण किसान के बाड़ी में उगी है छह फीट लंबी लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी। इसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। आमतौर पर लौकी की लंबाई 2 से ढाई फीट तक देखी जाती है, लेकिन गाड़ाडीह गांव में किसान रमनलाल साहू के खेत में उगाई गई लौकी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहाँ आदमकद करीब 6 फीट लंबी लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। किसान रमनलाल ने बताया कि पिता के निधन के बाद घर की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए खेती शुरू की थी। पहले वे परंपरागत धान की खेती करते थे लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जैविक खेती का रास्ता चुना। पिछले आठ साल से लगातार जैविक खेती करने का ही नतीजा है कि आज उनके खेत से छह फीट की लौकी और सवा तीन फीट की बरबट्टी उगकर सबको चौंका रही है।