
publicuwatch24.-सुकमा। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिछले 19 दिनों से अपनी मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। वहीं सुकमा में हरीश कवासी लखमा भी एनएचएम कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे।
बता दें पिछले 19 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों को समर्थन देने पहुंचे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेसी नेता हरीश कवासी लखमा भी पहुंचे है। हरीश ने कहा संघ की मांगे जायज, इन कर्मचारियों ने विपरीत परिस्थिति में भी अपना काम किया है। चुनावी घोषणा पत्र में मांग पूरी करनी की बात कही गई थी तो अब सरकार की जिम्मेदारी की मांग पूरी करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष सोयम मगम्मा, जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल, गीता कवासी समेत कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया।