
publicuwatch24.-रायपुर। अर्पण कल्याण समिति द्वार सेक्टर, बजाज कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर में संचालित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस पर शिक्षाक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को तिलक लगाकर उनकी पूजा की। समारोह के मुख्य अतिथि ए.एस.ए. ग्रुप के चेयरमेन और समाजसेवी सत्यनारायण अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीनियर सिटीजन फोरम के ध्रुबाचरण अग्रवाल तथा इनरव्हील क्लब रायपुर की अध्यक्ष सुनिता अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी सौरभ मिश्रा ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का शाल, श्रीफल व स्मृति मिन्ह प्रदान कर सम्मान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि मूक बधिर बच्चों की सेवा ही प्रभु की सच्ची सेवा है। अर्पण कल्याण समिति इसके लिये बधाई के पात्र है। इन बच्चों के बीच आने से मानसिक शांति मिलती है।
अग्रवाल ने इस अवसर पर स्कूल के पांच बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। ध्रुबाचरण अग्रवाल ने कहा कि ये बच्चे भले की सुन बोल नहीं सकते किन्तु भगवान ने इन्हें तेज बुद्धि का बरदान दिया है। ये बच्चे आने वाले दिनों में देश का नाम रोशन करेंगे। सौरभ मिश्रा ने भी 2 बच्चों को गोद लेने की घोषणा की। पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे ने दिव्यांग स्कूल की शिक्षकों का सम्मान करना ही असली गुरु सेवा है।स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। समारोह में सर्व प्रथम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष धनजय त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, मृत्युन्जय शुक्ला आदि उपस्थित थे। अभार प्रदर्शन प्राचार्य कमलेश शुक्ला तथा संचालन समन्वयक सीमा छाबड़ा ने किया। अर्पण कल्याण समिति ने कमालेश कुमार शुक्ला, अमन चौबे, मोनिका साहू, गरिमा हरीहारनो, करिश्मा शांगोड़े, पूजा लाखे, शीला पिल्ले, प्रतिष्ठा शुक्ला, कामिनी खरे. रूमा राय पूनम ठाकुर, तामेश्वरी साहू तथा राकेश ठाकुर सहित राजधानी के विभिन्न दिव्यांग स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया।