
publicuwatch24.-बिलासपुर। सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के अनुरूप जोगीपुर में गौ अभ्यारण्य का निर्माण चल रहा है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने गौवंश संरक्षण के लिए प्रदेश के जशपुर, बेमेतरा और बिलासपुर में गौ अभ्यारण्य बनाने की स्वीकृति दी थी। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर स्थित यह अभ्यारण्य नदी, तालाब और हरियाली से घिरा है। यहां 18 लाख रुपए की लागत से काऊ प्रोटेक्शन ट्रेंच का निर्माण किया गया है। साथ ही 17 लाख रुपए से 300 पशुओं के लिए शेड बनाया गया है। मनरेगा से पानी की टंकी और पशुओं के लिए कोटना का निर्माण पूरा हो चुका है।
कलेक्टर ने चपोरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल में 100 छात्राएं अध्ययनरत हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रोटीनयुक्त आहार देने और हीमोग्लोबिन की जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोटा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में राशन दुकान, स्वास्थ्य केंद्र और प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल, कोटा एसडीएम नितिन तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।