
publicuwatch24.-रायपुर। विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने वरिष्ठ स्वयंसेवक शांताराम सर्राफ को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने X पोस्ट में लिखा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक श्री शांताराम सर्राफ जी के अंतिम दर्शन कर उनकी दिवंगत देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्राफ जी ने संघ को प्रदेश में सशक्त एवं मजबूत बनाने में अमूल्य योगदान दिया है, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम सभी उनके कार्य को आगे बढ़ायें। मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।