
publicuwatch24.-अंबिकापुर। सीतापुर के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 के छात्रा को पीटने वाली शिक्षिका नम्रता गुप्ता के खिलाफ सीतापुर पुलिस ने FIR दर्ज किया है। इसकी पुष्टि करते हुए सीतापुर एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने कक्षा 2 की छात्रा समृद्धि गुप्ता को टॉयलेट जाने से नाराज होकर डंडे से पीटते हुए 100 से ज्यादा बार उठक-बैठक कराया था। जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गई थी और उसे ईलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
वहीं शिक्षिका नम्रता गुप्ता के इस करतूत से बच्ची अब चलने और खड़े होने में अक्षम है जहां परिजनों के रिपोर्ट पर शिक्षिका नम्रता गुप्ता के खिलाफ सीतापुर पुलिस थाने में धारा 295 115(2) 75 82 जेजे एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और मामले की विवेचना पुलिस के द्वारा की जा रहीं है। आपको बता दें कि इस पूरे मामलें की खबर मिडिया में चलने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने दोषी शिक्षिका नम्रता गुप्ता के खिलाफ FIR दर्ज कर किया है। वहीं इधर छत्तीसगढ़ जोन के डीएवी प्रबंधन ने शिक्षिका को स्कूल से हटाते हुए उसे इस सेवा से बर्खास्त करने का आदेश भी जारी कर दिया है और डीएवी पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ के प्राचार्य राजीव सिंह को फोर्स लीव यानी मामला दबाने की आशंका पर अनिश्चितकालीन अवकाश पर पर भेजा दिया है।