
publicuwatch24.com-अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा शिकारी रोड में 5 दिन पूर्व धारदार हथियार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शहर से 90 किमी दूर एक गांव में छिपा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।
शहर के बौरीपारा शिकारी रोड निवासी उर्मिला प्रजापति पति शिवशंकर प्रजापति के घर में रिश्ते का देवर तांता प्रजापति भी रहता था। उर्मिला किसी काम के लिए घर में रुपए रखी थी। 25 अगस्त को तांता प्रजापति रुपए मांग रहा था। जरूरी काम होने के कारण उर्मिला ने रुपए देने से मना कर दिया।रात करीब 2 बजे तांता प्रजापति महिला के कमरे में घुस कर झोले से रुपए चोरी करने लगा। महिला उसे देख ली थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद होने लगा।
तांता प्रजापति ने गुस्से में आकर घर में रखे कुदाल से महिला के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में हमला कर दिया था। इससे महिला की मौके पर मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था।90 किमी दूर से गिरफ्तार महिला के पति शिवशंकर ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तालश कर रही थी।
इसी बीच मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी बलरामपुर जिले के तातापानी स्थित रजबंधा में अपने छोटे भाई के घर में रह रहा है। पुलिस ने वहां जाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।