अब तक कुल 5 गिरफ्तारी, एक लाख नकद समेत बड़ी बरामदगी
Publicuwatch24.com-दंतेवाड़ा। जिले के किरंदुल थान क्षेत्र अंर्तगत एनएमडीसी कर्मचारी को मनी लांड्रिंग मामले में फंसाने के नाम पर 28 लाख रुपये के सायबर ठगी के 2 आरोपियों अर्पित सिंह 25 वर्ष एवं सूरज चौहान 23 वर्ष दोनों निवासी नालासोपारा ईस्ट, मुम्बई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियो के कब्जे से मोबाईल 2 नग, पासबुक 1 नग, 11 नग चेक बुक, 8 नग एटीएम, 3 नग पैन कार्ड, 1 नग आधार कार्ड, 1 नग वोटर आईडी, 1 नग कंपनी का सील, नगद 1 लाख रुपये, शैल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में दस्तावेज जब्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज बर्मन ने बताया कि किरन्दुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को 30 मई के शाम प्रार्थी के मोबाईल नंबर में व्हाटसप काल कर एक व्यक्ति ने बताया कि मुंबई में आपके नाम से एक बैंक अकाउंट खुला हुआ है, जिसमें अवैध रूप से लेन-देन किया गया है, मुंबई में प्रार्थी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर एफआईआर किया गया है। आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी को व्हाटसप में कनेक्ट कर प्रार्थी को इस मामले में सेटलमेंट करने के लिए 28 लाख रूपये का ट्रांसफर करने को कहा गया, प्रार्थी आरोपी की बातों से आकर भय से आरोपी के खाते में 28 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया, प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने पर थाना किरन्दुल में मामला दर्ज कराया गया, किरंदुल पुलिस द्वारा इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करके ला चुके थे। इसी प्रकार पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला पालघर से 2 आरोपियों को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय बचेली में पेश किया गया है। अब गिरफ्तार दोनों आरोपियों से फ्राड के 1 लाख रूपये भी जप्त किया है, वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने महाराष्ट्र में टीम अभी भी पता तलाश कर रही है।
दंतेवाड़ा पुलिस ने की अपील
दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार नगरवासी व ग्रामीणो से जन सम्पर्क कर मोबाईल सायबर क्राईम संबंधी बैकिंग फ्रॉड्स, सायबर ठगी, पार्ट टाईम-जॉब धोखाधड़ी, मोबाईल ओटीपी लिंक शेयर न करने इत्यादि सायबर क्राईम से बचने जानकारी दी जा रही है, तथा किसी प्रकार की फ्रांड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर दर्ज कराने तथा पुलिस को सूचित करने हिदायत दी जा रही है।