
आरोपियों का कृत्य धारा 20 (बी)(11)( बी) एनडीपीएस का अपराध घटित करना पाये जाने से दाेनाे आरओपियाें काे गिरफ्तार कर थाना छिन्दगढ़ में अप.क्र. 65 / 2024 धारा 20 (बी) (11) ( बी) एनडीपीएस का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही उपरांत आज साेमवार काे रिमांड पर रवाना किया गया। इस कार्यवाही में निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, उपनिरी. पीआर. पैंकरा, प्रआर. 327 चंदन नेगी,प्रआर. 360 आसमन मांझी, प्रआर. 444 शेख शरीफ सिद्धीकी, प्रआर. 745 सहदेव नेताम, आर.क्र.501 षरिश नाग, आर. क्र.564 निरंजन नाग, डी.एसएफआर. क्र. 2255 महादेव नेगी का योगदान रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित संगठन‘‘मूलवासी बचाओं मंच’’ के उक्त कार्यकताओं द्वारा माओवाद प्रभावित क्षेत्र में सार्वजनिक व्यवस्था में बाधा डालते हुये गांव के विकास हेतु शासन की योजना का दुष्प्रचार किया जा रहा था। सभा में उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ पर बताये कि ‘‘मूलवासी बचाओं मंच’’ ताड़मेटला के अध्यक्ष उमेश माड़वी ग्राम ताड़मेटला, उपाध्यक्ष वेट्टी संतोष ग्राम कोत्तागुड़ा एवं सदस्य हेमला नरेन्द्र ग्राम मोरपल्ली, भोगाम रामा ग्राम सुरपनगुड़ा, गोड़से देवा ग्राम ताड़मेटला, तेलाम अजय ग्राम कुमोड़तोंग, मड़कम हिड़मा ग्राम ताड़मेटला, सलवम राहुल ग्राम मोरपल्ली माओवाद प्रभावित दूर दराज के गांव जाकर ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में मुकरम में इक्कठा होने के लिए दुष्प्रेरित किया जा रहा है। ‘‘मूलवासी बचाओं मंच’’ ताड़मेटला के सदस्य भोगाम रामा तथा ‘‘मूलवासी बचाओं मंच’’ सिलगेर के माड़वी रितेश को गिरफ्तार किया गया है।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372