Monday, 08 September 2025

रायपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्वच्छत भारत योजना योजना के तहत खुले में शौच से मुक्ति का अभियान तेज गति से चल रहा है। इसी कड़ी में भिलाई नगर निगम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भिलाई नगर निगम राज्य का पहला ऐसा नगर निगम है जो खुले में शौच मुक्त है। वहीं, देश में दूसरे स्थान पर है। भिलाई ओडीएफ की लिस्ट में शामिल होने वाला पहला शहर है, जहां की जनसंख्या 5 लाख से अधिक है। बता दें नगर निगम आयुक्त एसके सुंदरानी और महापौर देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

रायपुर | छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। एक जहां प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने नए विधायकों शपथ दिलाई। वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा गायब दिखी। शपथ ग्रहण शुरू होने से पहले सत्यनारायण शर्मा चुटकी लेते हुए बोले विपक्ष का सफाया हो गया। पुन्नूलाल मोहिले के सदन में पहुंचने पर अमरजीत भगत और कुलदीप जुनेजा ने चुटकी लेते हुए कहा- यही हैं नेता प्रतिपक्ष।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के लिए सदन में बैठने के लिए अलग से जगह तय की गई। शपथ ग्रहण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह, उमेश पटेल, अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। वहीं अंबिका सिंहदेव ने अंग्रेजी में शपथ ली। ये पहला मौका होगा जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में किसी भी सदस्य ने अंंग्रेजी में शपथ ली हो। वहीं कवासी लखमा को सविच चंद्रशेखर गंगराड़े ने बोलकर दिलाई शपथ।
बता दें पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि आधे घंटे में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय हो जाएगा। जबकि एक घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक बीजेपी अपने नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा कार्यवाही के पहले दिन सभी नव निर्वाचित विधायकों ने विधानसभा में शपथ लिया. सबसे पहले सीएम समेत कांग्रेस और बसपा-जोगी के विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह ने शपथ दिलाई. भाजपा नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर बैठक में फंसी हुई थी जिस वजह से भाजपा के सभी विधायक देरी से विधानसभा पहुंचे. जिन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने शपथ दिलाई. बीजेपी से विधायक शिवरत शर्मा, धरमलाल कौशिश, रजनीश कुमार सिंह, डॉ. कृष्ण मूर्ती बांधी, सौरभ सिंह, बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लिया.
वहीं विधायक नारायण चंदेल, डमरूधर पुजारी, अजय चंद्राकर, रंजना दिपेंद्र साहू, विद्या रतन भासीन, पूर्व सीएम रमन सिंह, ननकीराम कंवर और बस्तर के अकेले विधायक भीमा मंडावी ने हिंदी में शपथ लिया है. बता दें कि आज यानी शुक्रवार से विधानसभा की कार्यवाही शुरु हुई है, जो कि 11 जनवरी तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगा.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिले की प्रकिया पूरी हुई। सिर्फ एक विधायक डॉ चरणदास महंत ने नामांकन दाखिल किया है। इसी के साथ उनके निर्विरोध इस पद पर चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को विधानसभा में अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान होगा।
सक्ती विधानसभा सीट से विधायक डॉ चरणदास महंत ने पांच सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके अलावा और किसी भी दावेदार ने नामांकन दाखिल नहीं किया। कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल, रविन्द्र चौबे, शिव डहरिया ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और ताम्रध्वज साहू, प्रेमसाय सिंह और कवासी लखमा उनके समर्थक बने।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से विधायक धर्मजीत सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और रेणु जोगी ने समर्थन किया। भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और विधायक धर्मजीत सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि उनके व्यक्तित्व से हम सभी परीचित हैं। वे सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं। वैसे भी सदन में आसंदी पर बैठने वाले अध्यक्ष किसी पार्टी के नेता नहीं होते। हमें भरोसा है कि डॉ महंत के इस पद पर होने से सदन की कार्रवाई बिना बाधा के चल सकेगी। इससे हम जनहित के मुद्दों को सदन में मजबूती के साथ उठा सकेंगे।
डॉ महंत अपनी सौम्य छवि और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। डॉ महंत कांग्रेस के एक अनुभवी नेता हैं और उनका राजनीतिक करियर भी काफी पुराना है। वे 1980 से 90 के बीच दो बार विधायक रहे।
1993 से 98 के बीच मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे। वर्ष 1998 में वे 12वीं लोकसभा के लिए चुने गए। डॉ महंत वर्ष 2006 से 2008 के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे। 2009 में वे पंद्रहवीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में वे खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रहे। साल 2014 में वे कोरबा सीट से चुनाव हार गए थे। अभी वे चांपा-जांजगीर जिले की सक्ती विधानसभा सीट से विधायक हैं।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed