Monday, 08 September 2025

अंबिकापुर । बादाम की बाड़ी में प्रेमी-प्रेमिका छुपकर बैठे थे। दोनों प्यार मोहब्बत की बातों में मशगूल थे। तभी युवक की चार युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक का सर फट गया। युवक को घसीटते हुए रोड तक ले गए। जानलेवा हमला से प्रेमी की हालत नाजुक है। जमकर पिटाई से उसके शरीर में अनेक गहरे जख्म लगे हैं। पुलिस के अनुसार ग्राम खोंधला निवासी घुरऊ राम ने इसकी जानकारी उदयपुर थाना पुलिस को दी है।
 
जिस पर चार आरोपितों के विरुद्घ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 14 अक्टूबर को घुरऊ का पुत्र घरभरन शाम को 04.30 बजे बाईक लेकर घर से बाहर घुमने निकला था। शाम पांच बजे भाई महेश्वर ने घर आकर बताया कि घरभरन से नेमसाय, खेल सिंह, राजेश, अजय मारपीट कर रहे हैं।

K..W.N.S.- अंबिकापुर । सूरजपुर जिले के दूरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम कछुआरी में सर्पदंश से स्कूली छात्र की मौत हो गई। ग्राम कछवारी के छात्र बृजेश कुमार पनिका पिता रामलक्ष्मण 10 वर्ष कक्षा दूसरी में पढ़ता था। रात को भोजन कर परिजनों के साथ सो रहा था। तड़के तीन बजे उसे विषैले सर्प ने डस लिया।
सूचना के बाद भी संजीवनी-108 एंबुलेंस के मौके पर नहीं पहुंच पाने से परिवार वालों ने आनन-फानन में निजी वाहन की व्यवस्था कर बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर पहुंचाया । जहां अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम नहीं होने के कारण इलाज नहीं हो सका और इलाज के लिए जिला सिंगरौली के बैढ़न ले गए ।
जहां पहुंचते ही स्कूली छात्र बृजेश की मौत हो गई। वह शासकीय प्राथमिक शाला कछवारी में अध्ययनरत था। छात्र की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। उसके पिता भी किसी मामले में जेल में है। माता की भी दिमागी हालत ठीक नहीं है।
शासकीय अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की कमी के कारण सर्पदंश पीड़ितों की जान जा रही है । शहरी क्षेत्र में तो लोग राशि खर्च कर दवा दुकानों से एंटी स्नेक वेनम की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में हालत खराब है जब तक इंजेक्शन की व्यवस्था की जाए तब तक सर्पदंश पीड़ित की जान चली जा रही है ।

कोरिया । जिला अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों को उस समय भारी मशक्कत करनी पड़ी जब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अस्तपताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्री के अस्पताल पहुंचने पर जिले के तीनों विधायकों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा। हर कोई मंत्री जी के साथ सेल्फी लेने की जुगाड़ में लगा रहा।  
वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ ज्यादा होने पर सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल का दरवाजा बंद कर दिया। वहीं इलाज कराने आई दर्द से तड़पती महिला मरीज तक को सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं जाने दिया। स्वास्थ्य मंत्री जी के जाने के बाद महिलाओं का इलाज हो सका।

अंबिकापुर। बिश्रामपुर के शांतिनगर निवासी व्यापारी परिवार के सूने मकान में चोरों ने दबिश देकर आठ लाख रुपए नगदी एवं 15 तोला से अधिक वजनी सोने के जेवरातों की चोरी कर ली। चार दिन पूर्व व्यापारी अग्रवाल परिवार पूजा कराने के लिए नासिक महाराष्ट्र गया था। घर के सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी परिवार को लौटने पर घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed