
K.W.N.S.-मनेंद्रगढ़। बीती रात मनेंद्रगढ़ से लगे बेलबहरा में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी। तभी एक राहगीर ने फेसबुक लाइव कर लोगों से मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में मनेंद्रगढ़ अंबिकापुर मार्ग पर देर रात सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे। तभी बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग घायल हैं, जिसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया गया है।
K.W.N.S.-सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर डॉ. आर.एस. सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 10 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक जिला स्वास्थ्य समिति सूरजपुर एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क हृदय एवं कैंसर जांच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद परवेज ओ.पी.डी. नंम्बर 05 एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जैन ओ.पी.डी. नंम्बर 34 में उपस्थित होकर परामर्श देगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. आर.एस. सिंह ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिये इस तरह के कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा इनके द्वारा जिले के समस्त लोगों से अपील किया गया है कि जितने भी कैंसर एवं हृदय रोग के संभावित मरीज हैं समस्त कैंप में आकर इस सुविधा का लाभ उठावें। कैंप हेतु रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी हेतु डॉ. दीपक जायसवाल मो नं. +91-9926408456, डॉ. आशुतोष कोसले मो. नं. +91-8959232393, डॉ. अनिश मो. नं. +91-6266009542 में संपर्क कर सकते हैं।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372