
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टीम के पूर्व साथ हार्दिक पांड्या को आगामी आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स के कप्तान बनने की नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दी है।
रोहित ने हार्दिक की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑलराउंडर का बहुत बड़ा प्रभाव था और उन्होंने मुंबई इंडियंस की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन उनके लिए किसी अन्य फ्रेंचाइजी का कप्तान बनना एक अलग चुनौती होगी।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने हमारे लिए शानदार तरह से काम किया। वह अब आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक के कप्तान हैं, उन्हें शुभकामनाएं।"
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था, जिसके बाद उन्हें आगामी सीजन के लिए गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये में अपना कप्तान बनाया है। जबकि बड़ौदा के ऑलराउंडर को आईपीएल में लीडरशिप का कोई पिछला अनुभव नहीं है।
मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि उनकी टीम को तीन मैदानों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच खेलने का कोई अतिरिक्त फायदा नहीं होगा, क्योंकि उनकी 'अपेक्षाकृत नई टीम' में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले दो वर्षों में यहां नहीं खेले हैं। वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से आईपीएल-15 की शुरुआत होगी।