
publicuwatch24.com-कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर पुलिस ने विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिक्सर मशीन और बाइक चोरी करने वाले अंतर जिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों 1. निरंजन बंजारे निवासी चवेला भानुप्रतापपुर, 2.लोकेश जैन निवासी घोटिया भानुप्रतापपुर, 3. टाकेश भारती उर्फ अरुण भानुप्रतापपुर एवं 4. हिदेश सोनवानी निवासी पईकभाटा, सिहावा धमतरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कांकेर, बालोद, मोहला-मानपुर और कोंडागांव जिलों में चोरी के 6 से अधिक मामलों में भानुप्रतापपुर: अपराध क्रमांक 65/2025 व 120/2024, कोतवाली बालोद: अपराध क्रमांक 112/2025, खडगांव (मोहला-मानपुर): अपराध क्रमांक 51/2024, डौंडी (बालोद): अपराध क्रमांक 45/2025, केशकाल (कोंडागांव): अपराध क्रमांक 35/2025 अपराध दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज साेमवार काे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य संलिप्त आरापियाें की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 अप्रैल 2025 को ग्राम केवटी निवासी ओमप्रकाश नरेटी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसके घर के सामने रखी मिक्सर मशीन को अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं। शिकायत पर थाना भानुप्रतापपुर में अपराध क्रमांक 65/2025, धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को यह संदेह हुआ कि मामला किसी संगठित गिरोह से जुड़ा हो सकता है। लगातार प्रयासों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में ट्रैक्टर-ट्रॉली, मिक्सर मशीन और बाइक की चोरी करना स्वीकार किया है। इस कार्रवाई में भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विजय कटक्वार, खेमराज नेताम, महिला प्रधान आरक्षक ओमित्र मंडावी, आरक्षक टोमन साहू, रामदास कुंजाम और रामचंद्र कश्यप की टीम का योगदान रहा।