
publicuwatch24.com-दंतेवाड़ा। जिले के कमेली गांव के एक परिवार पर मांस खाने के साथ शराब पीने का भी दबाव बनाते हुए मारपीट की गई। पिछले 2 महीने में 3 बार परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गई है। इसके अलावा जान से मारने की धमकी और युवक की विवाह कार्यक्रम में बाधा भी डाली गई, इससे पूरा परिवार डरा हुआ है। इसी के चलते परिवार गांव छोड़कर जिला मुख्यालय में अपने रिश्तेदार के घर आ गया है। दरअसल, गायत्री परिवार के सदस्य बनने के बाद पीड़ित परिवार पूजा-पाठ करने लगे थे। ऐसा करने से गांव के कुछ युवक इन्हें बार-बार परेशान करने लगे। अब परिवार के सदस्यों ने मामले की शिकायत भांसी थाना में की है। पुलिस ने 4 से 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार की महिला मुड़े तामो का कहना है कि मेरा परिवार पिछले कुछ समय से गायत्री परिवार में शामिल हुए हैं, तब से गांव के लोग हमारे परिवार को परेशान कर रहे हैं, हमने अपना धर्म नहीं बदला है, सनातन धर्म को ही मान रहे हैं। गांव के कुछ लोग हम पर गाय, भैंस, बकरी का मांस खाने और शराब पीने का दबाव बना रहे हैं। उन्हाेने बताया कि बेटे की शादी हो रही थी, हवन कुंड में पानी और गोबर डाल दिए। मेरे बड़े बेटे की कई बार पिटाई की गई है। अब पूरे परिवार को जान से मारने को धमकी दिए हैं। इसलिए गांव छोड़कर दंतेवाड़ा में अपने रिश्तेदार के घर आए हैं।
स्थानीय ग्रामीण राजाराम तामड़े का कहना है कि मैं यहां बचपन से हूं, नंदू काड़ा, बबलू समेत 4 लोगों ने मारपीट की है। मांस मटन खाने का दबाव बना रहे थे, नंदू सबको भड़का रहा है। घर में रहने पर जान से मार देंगे कहते हैं, परिवार के 5 सदस्य दूसरे जगह आकर रह रहे हैं।
दंतेवाड़ा के एएसपी आरके. बर्मन ने बताया कि जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 से 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है। परिवार से कहा गया है कि गांव जाइए, आराम से रहिए, लेकिन वे अभी गांव नहीं गए हैं।