
publicuwatch24.-रायपुर। रायपुर शहर में तमाम मुसलमान ईद मिलादुन्नबी जुलूस के मामले में शहर के मुसलमानों की दो राय है कुछ लोग कहते है सुबह 07 बजे और कुछ लोग दोपहर बाद 3 बजे नमाज़े जुमा के पक्ष में है। क्योकि कुछ नौजवान अपने मुहल्ले को सजाने की वजह से रात भर जागते है जिसकी वजह से सुबह आना नामुमकिन नही बल्कि मुहाल होता है। अब ज़ाहिर सी बात है कि आज के दिन क़ौम के लिए एक ही ईद नही बल्कि दो दो ईदें एक ईद मिलादुन्नबी और दसरी हफ्ते की ईद! बेशक,,दिन भर ईद का दिन है। याद रहे,,,,इस काम को अंजाम देने के लिए दो तंजीमें काम कर रही है, क़ौम को इख़्तेलाफ़,व इंतेशार से बचाने के लिए और नौजवानों की मांग की बुनियाद पर कि जो लोग सुबह 07 बजे के जुलूस में किसी वजह से नही पहुँच सकते वो लोग दोपहर बाद नमाज़े जुमा 03 बजे गांधी चौक पहुँच कर जुलूस में शामिल हो सकते है।इस ऐलान को सिर्फ गुज़ारिश ही समझें नही इख़्तेलाफ़।
याद रहे दोपहर 3 बजे के जुलूस में पंजाब के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए अवाम से तआउन लेकर उनकी मदद करने का इरादा रखती है। जिसमे आप हज़रात बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। आप सभी नौजवान तबके से गुजारिश करते है ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में शिरक़त करके जुलूस को कामयाब बनाएं।और सच्चे और अच्छे गुलाम होने का सुबूत पेश करें। जुलूस का रुट गांधी मैदान से महिला थाना होते हुए फायर ब्रिगेट चौक से औलिया चौक , वहां से होते हुए सिरत मैदान फिर सिरत मैदान से बैजनाथपारा और बैजनाथपारा में जुलूस का इख़्तेताम