
publicuwatch24.-रायपुर। शहर के सबसे चर्चित गणेश आयोजन समिति लाखेनगर गणेशोत्सव समिति (सिंधु एकता गणेश युवा एकता समिति) अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। समिति संचालक के खिलाफ बजरंग दल की शिकायत पर आजाद नगर चौक प्राथमिकी दर्ज की गई है। समिति पर बजरंग दल ने भगवान गणेश के स्वरूप को विकृत करने और आयोजन स्थल पर अश्लील गाने पर डांस कराने के आरोप है।
गौरतलब है कि, गुरुवार को रायपुर के लाखे नगर इलाके में गणेश पंडाल के सामने आइटम सांग बजाने और प्रतिमा को AI कार्टून स्वरूप में बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। यहां बड़ी संख्या में बजरंग दल, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता यहां पहुंचे हुए हैं और हंगामा शुरू कर दिया था। बजरंग दल प्रत्मीा के विसर्जन के जिद पर अड़ा था। हालाँकि मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को कपडे से ढंकने का फैसला किया। इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद कुछ लोगों पर हल्का बल भी प्रयोग किया था।