
publicuwatch24.-बिलासपुर। शहर में अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दयालबंद क्षेत्र स्थित खुशी स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की। आईपीएस गगन कुमार के नेतृत्व में तोरवा थाना पुलिस ने छापेमारी कर मौके से छह युवतियों और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया। वहीं स्पा सेंटर के मैनेजर को भी पकड़कर थाने लाया गया है। पुलिस ने छापे के दौरान कई संदिग्ध और आपत्तिजनक वस्तुएं भी जब्त की हैं।
लंबे समय से मिल रही थीं शिकायतें
स्थानीय लोगों और मुखबिरों से पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इंटरसिटी होटल के सामने नवीन पान ठेले वाली गली में संचालित खुशी स्पा सेंटर में मसाज और ब्यूटी थेरेपी के नाम पर अवैध गतिविधियां चलाई जा रही थीं। लोगों का कहना था कि यहां रोज नए-नए ग्राहक आते-जाते रहते थे। युवतियों को हर कुछ दिनों में बदला जाता था, जिससे शक और गहरा हो गया था। आसपास के लोग इन गतिविधियों से परेशान थे और कई बार पुलिस को सीधे तौर पर शिकायत भी कर चुके थे।
मुखबिर की सूचना के बाद बड़ी कार्रवाई
गुरुवार को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि स्पा सेंटर के अंदर देह व्यापार चल रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीएसपी गगन कुमार ने महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम बनाई। टीम ने शाम होते ही दयालबंद स्थित सेंटर पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने छह युवतियों और दो ग्राहकों को हिरासत में लिया। मौके पर मौजूद मैनेजर से भी पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी।
आपत्तिजनक सामग्री जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस को ऐसी कई वस्तुएं मिलीं जो आपत्तिजनक मानी जाती हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामान यह संकेत देता है कि यहां संदिग्ध गतिविधियां होती थीं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिक जांच की जा रही है और आरोपों की स्पष्ट पुष्टि तभी हो सकेगी जब सभी तथ्य सामने आएंगे। इस वक्त हिरासत में लिए गए युवतियों, ग्राहकों और मैनेजर से गहन पूछताछ चल रही है।
दस्तावेजों की जांच
कार्रवाई के बाद पुलिस ने खुशी स्पा सेंटर के लाइसेंस और अन्य कागजातों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। यदि दस्तावेजों में गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा पाया गया तो संचालक पर अलग से केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सेंटर संचालक के संपर्क किन-किन जगहों तक फैले हुए हैं और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है। संभावना है कि जांच के दौरान और भी कई कड़ियां सामने आएं।
पुलिस की सख्त चेतावनी
इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में अवैध गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि “बिलासपुर में संचालित संदिग्ध स्पा सेंटरों पर हमारी पैनी नजर है। किसी भी हालत में अवैध धंधे को संरक्षण नहीं मिलेगा।” उन्होंने यह भी बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। दोषियों को कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दिलाई जाएगी।
शहर में फैली चर्चा
इस रेड के बाद बिलासपुर शहर में स्पा सेंटरों की गतिविधियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि इस तरह की कार्रवाई से शहर में बढ़ती गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा। वहीं, कुछ नागरिकों ने यह भी सवाल उठाए हैं कि अगर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं तो कार्रवाई अब जाकर क्यों हुई। अगली जांच की दिशा फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। युवतियों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें कहां से और किस माध्यम से लाया गया। ग्राहकों से भी पूछताछ हो रही है कि वे कितने समय से यहां आते थे। पुलिस की जांच का फोकस यह जानने पर है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और संचालक के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं।