Monday, 08 September 2025

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के कोतवाली के पास स्थित चावड़ी के मजदूरों को मिठाई खिलाकर अपने नए साल की शुरुआत की। अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर चावड़ी के मजदूरों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश सभी मजदूरों को नव वर्ष की बधाई देते हुए अपने हाथों से मिठाई बांटी।
चावड़ी पहुंचे सीएम बघेल ने मजदूरों की समस्याओं को सुना और तुरंत निराकरण के लिए आदेश दे दिए। मजदूरों के आग्रह पर श्री बघेल ने एक शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और मजदूरों को बैठने के लिए शेड निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिन मजदूरों के पास मजदूर कार्ड नहीं है जल्द ही उनके मजदूर कार्ड बनाए जाएंगे।
उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए। श्री बघेल ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले।

रायपुर। गुजरते साल के साथ छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक नई तस्वीर नजर आई। राजनीति के दो विपरीत ध्रुव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने सोमवार को बिलासपुर में मुलाकात की। दोनों ने आपस में हाथ भी मिलाया। इस दौरान जोगी ने सीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें नए जिलों के गठन की मांग रखी गई है।
बता दें कि कांग्रेस से बाहर होने के बाद अपनी नई पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का गठन करने वाले अजीत जोगी और सीएम भूपेश बघेल एक दूसरे के बड़े विरोधी रहे हैं। एक अर्से बाद दोनों एक मंच पर साथ नजर आए। चुनाव के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी भी की थी। मुलाकात के बाद अजीत जोगी ने कहा कि हम दोनों राजनीतिक रूप से एक दूसरे के कट्टर विरोधी हैं, लेकिन जब राज्य में विकास की बात आएगी तो वे साथ खड़े नजर आएंगे।
बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन में 45 मिनट इंतजार करने के बाद अजीत जोगी की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के लिए अजीत जोगी सपरिवार पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमजीत सिंह, डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी भी मौजूद थे। अमित जोगी ने भूपेश बघेल के पैर छूकर उनका अभिवादन किया। करीब साढ़े तीन मिनट की इस छोटी सी मुलाकात में दोनों एक-दूसरे से बड़ी ही सहृदयता के साथ हाथ मिलाते नजर आए।
इस दौरान अजीत जोगी ने अपनी पार्टी की ओर से एक ज्ञापन सीएम को सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से पेंड्रा, गोरेला और मरवाही को मिलाकर एक अलग जिला बनाए जाने की मांग अजीत जोगी ने रखी है। जोगी ने कहा कि मरवाही क्षेत्र जिला मुख्यालय बिलासपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर है। इसे देखते हुए इस क्षेत्र को अलग जिला बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ और चिरमिरी को भी जिला बनाने की मांग अजीत जोगी ने सीएम भूपेश के समक्ष रखी है।

रायपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में कांग्रेस पर हड़बड़ाहट में गलतबयानी करने का आरोप लगाया है. उन्होने इटली के कोर्ट में सोनिया गांधी के नाम का जिक्र किए जाने की बात कहते हुए कहा कि आज चोर ही शोर मचा रहे हैं. देश के पीएम की नीयत साफ है, उनके ऊपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
धरमलाल कौशिक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में 360 करोड़ रुपए रिश्वत दिए जाने की बात इटली कोर्ट में साबित हुई है, जिसमें 125 करोड़ रुपए सोनिया गांधी परिवार को मिला है. इटली के कोर्ट के फैसले में 4 बार सोनिया गांधी का नाम आया है. फैसले के पेज नंबर 225 में सोनिया गांधी का नाम आया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए जा रहे आरोपों के सिलसिले में कहा कि कांग्रेस के समय मे ऑगस्टा हेलीकाप्टर का एग्रीमेंट हुआ था, आज चोर ही शोर मचा रहे हैं.
कौशिक ने कहा कि ऑगस्टा वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर खरीदी के मामले में दलाली करने वाले क्रिश्चयन मिशेल को मोदी की सरकार भारत लाई है. उसके लिए कांग्रेस ने वकील लगाया है, जिससे उसे जमानत मिल जाए. क्रिश्चयन मिशेल ने ईडी को फैमिली, बिग मैन एयर और इटालियन महिला के लड़के के बारे में बताया है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ की कमान संभालते ही सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी है. पहले किसानों को कर्ज माफी का तोहफा, फिर धान का समर्थन मूल्य 2500 और अब भूपेश सरकार ने चरवाहों को मानदेय देने की घोषणा कर दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरु घासीदास जयंती समारोह में जांजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बाबा गुरु घासीदास के बताए मार्ग पर चलेगी. बाबा ने मनखे-मनखे एक समान का मंत्र दिया है. मानवता की इससे बड़ी परिभाषा नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि किसानों को अब खेतों को घेरने की जरूरत नहीं होगी बल्कि सरकार गौठानों में घेरा बनाकर मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था करेगी और चरवाहों को मानदेय दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सबके सहयोग से सरकार बनी है, उसी तरह सबके सहयोग से सरकार चलेगी भी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मॉडल बनाया जाएगा.

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed