Tuesday, 09 September 2025

panchayattantra24.com-रायपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में दवा सप्लाई करने वाली 9M इंडिया लिमिटेड (9M India Limited) कंपनी की दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाया है। वर्ष 2024 में तैयार की गई कंपनी की सभी पैरासिटामोल बैचों के वितरण और उपयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है।छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने निर्देश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे इन दवाओं का उपयोग बंद करें और उपलब्ध स्टॉक को रायपुर स्थित मुख्य दवा भंडार में लौटाएं। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर लिया गया है।

जांच के दौरान पाया गया कि 9M इंडिया लिमिटेड और इसके अधीन काम कर रही संस्थाओं द्वारा सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500 एमजी और 650 एमजी की टैबलेट्स में काले धब्बे सहित अन्य भौतिक दोष पाए गए हैं। ये खामियां दवा की गुणवत्ता को संदेह के घेरे में लाती हैं और मरीजों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं।
विशेष रूप से दो बैचों की जानकारी सार्वजनिक की गई है – पैरासिटामोल 650 एमजी (ड्रग कोड SP19448, बैच नंबर RT24045, निर्माण तिथि 1 फरवरी 2024, समाप्ति तिथि 31 जनवरी 2026) और पैरासिटामोल 500 एमजी (ड्रग कोड D395, बैच नंबर RT23547, निर्माण तिथि 1 नवंबर 2023)। इनमें से 2024 में निर्मित सभी बैचों को असुरक्षित माना गया है।
R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed