
publicuwatch24.-रायपुर। दो अलग अलग मामलों में जेवरात के एवज में 1.34 करोड़ की धोखाधड़ी हो गई। एक मामले में तो शातिर सोने के नकली दाने थमा गए। जौहरी बाजार करोलबाग दिल्ली के सराफा कारोबारी प्रदीप राय और रायपुर के संतोष सोनी के बीच लंबे कारोबारी संबंध रहे हैं। बीते वर्ष 10 अप्रैल से अब तक संतोष ने प्रदीप से करीब 1.30 करोड़ के जेवरात दिल्ली से खरीद लाए। लेकिन अब तक उसका भुगतान नहीं किया। प्रदीप ने दिल्ली से आकर सोमवार रात कोतवाली में संतोष के खिलाफ धारा 406,420 की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पंचायत तंत्र - रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के धान को लेकर भाजपा को झूठ बोलने के आरोप पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि झूठ बोलने वाली, लोगों को ठगने वाली पार्टी कांग्रेस पार्टी है. भारत सरकार चावल लेती है, धान से ही तो चावल बनता है. आप धान खरीदते हैं, भारत सरकार चावल खरीदती है, उसी धान से हम चावल बनाते हैं, और उसका समर्थन मूल्य भारत सरकार निर्धारित करती है।
अरुण साव ने कहा कि यह झूठ ना बोलें, जनता के बीच भ्रम ना फैलाएं कि आप धान खरीदते हैं. आप जो धान खरीदते हैं उसका पूरा चावल भारत सरकार खरीदती है, और भारत सरकार आपको पैसा देती है, इसलिए झूठ-भ्रम फैलाने की आवश्यकता नहीं है. भारत सरकार आज 2183 रुपए आपको धान के बदले देती है, और जो समर्थन मूल्य बढ़ा है, आप उसका भी लाभ किसानों को नहीं दे रहे थे, जेब में डाल रहे थे. किसानों को पाई-पाई का भुगतान राज्य सरकार करें, जो केंद्र ने निर्धारित किया।
रायपुर, 11 जून 2023। भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान के सिलसिले में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर आज से ताबड़तोड़ सभाएं लेने वाले हैं। 14 जून तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे। ।
भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर आज 11 जून को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महासम्पर्क अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद धरसींवा विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टिफिन बैठक होगी। श्री माथुर इसके बाद भाटापारा में आमसभा लेंगे और बलौदाबाजार पहुंचकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर 12 जून को महासमुंद लोकसभा के धमतरी विधानसभा पहुँचेंगे और धमतरी के पुरानी मंडी में लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मार्गदर्शन करेंगे। राजिम कार्यक्रम के बाद वे महासमुंद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर 13 जून को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। राजनांदगांव में एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे और बाद में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। यहां से प्रस्थान कर श्री माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में होने वाली लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372