
publicuwatch24.-सक्ति। नशाखोरी वर्तमान समय एक बड़ी समस्या है,ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब एवं गांजा मिलने से युवा लोग इसके चपेट में आने लगे हैं। ग्राम में ही सरलता से नशा का सामान मिलने से अब किशोरावस्था वाले बच्चे भी इसके चपेट में आने लगे हैं,जिससे उनके स्वास्थ्य,सामाजिक स्थिति एवं अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए सक्ती जिले के जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा (ड) गांव के सरपंच,पंच एवं महिला समूह के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372