
publicuwatch24.-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 388 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये है। इसके अलावा कंटेनर वाहन और अन्य सामान की कीमत मिलाकर कुल जुमला 1 करोड़ 53 लाख रुपये का माल पुलिस ने कब्जे में लिया। इस कार्रवाई में तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भिलाई पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 7 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिली कि कंटेनर वाहन क्रमांक NL01-AH-9524 अवैध रूप से गांजा लेकर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा है।
सूचना के अनुसार पुलिस टीम ने टोल प्लाजा कुम्हारी पर नाकेबंदी की। जब कंटेनर वाहन रोककर पूछताछ की गई, तो चालक ने अपना नाम उमेश यादव, पिता शोभित यादव, उम्र 46 साल, निवासी जय नगर जिला मधुबनी, बिहार बताया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कंटेनर आमतल्ला कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सामान लेकर गुजरात के लिए निकला था। रास्ते में देवघर, उड़ीसा में परिचित राहुल से मुलाकात हुई, जिसने 13 बोरी गांजा नागपुर में शाहिद के पास छोड़ने को कहा। प्रत्येक बोरी के लिए 5000 रुपये देने की बात कही गई। उमेश यादव ने बताया कि कंटेनर लॉक होने के कारण उसने कंटेनर का नट निकालकर गेट खोला और गांजा भरकर नागपुर ले गया। इससे पहले भी एक खेप गांजा नागपुर के शाहिद के पास छोड़ी जा चुकी थी।
कार्यपालिका मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कंटेनर की तलाशी ली गई। तलाशी में कंटेनर के पीछे हिस्से में 13 प्लास्टिक बोरी रखी मिली। बोरी खोलने पर इनमें पॉलिथिन पैकेट में पैक 388 पैकेट गांजा पाए गए, जिनका कुल वजन 3 क्विंटल 88 किलोग्राम है। इसके अलावा कंटेनर में नगदी 95 हजार रुपये और अन्य सामान मिला। कुल कीमत के आधार पर जब्त माल की कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपये है। अभियुक्त की निशानदेही पर थाना कुम्हारी और एसीसीयू की संयुक्त टीम नागपुर गई और वहां ट्रेप लगाकर अन्य आरोपी मुस्ताक अहमद और फयाज अंसारी को गिरफ्तार किया। मामले में आवश्यक कार्यवाही अपराध दर्ज कर थाना कुम्हारी से की जा रही है। पुलिस ने बताया कि यह मामला अपराध क्रमांक 172/2025, थाना कुम्हारी, धारा 20 (B) iiC, 25, 27 (a) एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं: उमेश यादव, उम्र 46 साल, जिला मधुबनी, बिहार। मुस्ताक अहमद, उम्र 34 साल, जिला नागपुर, महाराष्ट्र। फयाज अंसारी, उम्र 24 साल, जिला नागपुर, महाराष्ट्र। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस अंतर्राज्यीय गिरोह के खिलाफ लगातार निगरानी रखी जा रही थी। आरोपी भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर इस धंधे में फंसाते थे। गिरफ्तार आरोपी नागपुर में मादक पदार्थ खरीदी और सप्लाई का काम करते थे। पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई न केवल अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि नशे के व्यापार को रोकने और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी सहायक साबित होगी। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पहले से ही पुलिस की निगरानी में थे और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए थे।
अब आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य कौन हैं और गांजा सप्लाई का नेटवर्क कितना बड़ा था। भिलाई पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने कहा कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई के दौरान मिले सभी साक्ष्य कानूनी रूप से मान्य हैं। पुलिस का कहना है कि अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी रोकने के लिए विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों के साथ सहयोग किया जा रहा है। इससे न केवल अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, बल्कि नशे के खिलाफ जागरूकता भी बढ़ेगी।