- दुर्ग
- Posted On
ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत महिला सरपंचों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Publicuwatch24.com-बेमेतरा। जिला पंचायत संसाधन केंद्र बेमेतरा में आज ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नवनिर्वाचित महिला सरपंचों के लिए “महिला मित्रक एवं महिला सशक्तिकरण” विषय पर दो दिवसीय आवश्यक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला सरपंचों को ग्राम पंचायत संचालन में उनकी जिम्मेदारियों, शासन की योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना है। प्रशिक्षण शिविर में बेरला एवं नवागढ़ जनपद पंचायतों की महिला सरपंचों को आमंत्रित किया गया। उन्हें बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर पर किस प्रकार योजनाओं को लागू किया जाए तथा ग्रामीण विकास कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता कैसे सुनिश्चित की जाए।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत संसाधन केंद्र के संकाय सदस्य उमाशंकर खंडे, नरेंद्र बंजारे, संगीता पांडे एवं स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। विशेष रूप से ग्राम पंचायत में स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, एवं गांव को ओडीएफ प्लस से मॉडल गांव बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रेमलता पद्माकर के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है। शिविर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक पंचायत हर्षलता वर्मा भी उपस्थित रहीं। उन्होंने महिला सरपंचों से संवाद करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को गंभीरता से अपनाकर उन्हें कार्यक्षेत्र में लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से अपील की कि वे पंचायत संचालन में शासन के नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन कर पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर महिला सरपंचों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए अपने अनुभव साझा किए।