Tuesday, 09 September 2025

बेमेतरा । कॉलेज की परीक्षा देकर अपने भाई के साथ घर लौट रही छात्रा का पांच युवकों ने सोमवार दोपहर अपहरण कर लिया। आरोपितों ने युवती के भाई से मारपीट की और उसे भगा दिया। जिसके बाद युवती का भाई कोतवाली थाने पहुंचा।
पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए जिले की सीमा ने नाकेबंदी की और पड़ोसी जिले को इसकी सूचना दी। सोमवार देर रात ही रायपुर की उरला पुलिस ने चारों आरोपितों को पकड़ युवती को बरामद कर लिया। आरोपितों के पकड़े जाने की सूचना पर बेमेतरा पुलिस देररात उरला पहुंची और आरोपितों और युवती को अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला मुख्यालय में महाविद्यालयीन छात्रा परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक से वापस अपने गांव बहेरघट जा रही थी। अभी दोनों जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर ग्राम रजपुरी के पास स्कार्पियों (सीजी 04 0905) में पांच युवक पहुंचे और दोनों भाई बहनों का रास्ता रोक लिया।
आरोपितों ने युवती को अपने साथ गाड़ी में बिठा लिया। भाई द्वारा विरोध किए जाने पर पांचों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद युवती को लेकर आरोपित फरार हो गए। घटना के बाद युवती के भाई ने तुरंत और अपने परिजनों को और कोतवाली थाने पहुंच पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर न केवल जिले में नाकेबंदी की गई बल्कि आसपास के जिले में भी इस संदर्भ में सूचना दी गई।
पुलिस की सक्रियता के चलते चंद घंटे बाद रायपुर जिले की उरला पुलिस ने चार आरोपित को पकड़ा उनके कब्जे से छात्रा को बरामद कर लिया। आरोपितों के पकड़े जाने की सूचना पर देर रात उरला पहुंच बेमेतरा पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर बेमेतरा लेकर आई।
चार गिरफ्तार और एक आरोपित फरार
पुलिस ने मामले में रायपुर मौदहापारा निवासी राजेंद्र चौहान पिता कुबेर चौहान (29), बेमेतरा जिले के बीजाभाठ निवासी आशीष चौहान पिता हीरा चौहान (29), विनोद सेन (35) ग्राम जेवरी बेमेतरा और अजय चौहान पिता महादेव चौहान (18) बेमेतरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रकरण में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन को भी जब्त कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपित बल्लू देवांगन फरार है। पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ में सुकमा के बीमापुरम इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुंठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। चारों नक्सलियों के शवों को भी बरामद कर लिया है। इन नक्सलियों के पास से आईएनएसएएस राइफल और दो 303 राइफल बरामद हुई है। फिलहाल, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।


बलरामपुर। जिले के राजपर थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी का कल अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सैफुल्लाह सिद्दीकी 2008 बैच के एसआई थे और अगस्त 2018 में इनका प्रमोशन थाना प्रभारी के रूप में हुआ था। सैफुल्लाह रायपुर के टिकरापारा थाने में भी पदस्थ रहे है। वे जशपुर जिले के रहने वाले थे।वही उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 6 साल की बेटी है। परिवार में मातम छाया हुआ है, सैफुल्लाह सिद्दीकी की पत्नी सदमे में हैं, थाना प्रभारी सैफुल्लाह सिद्दीकी की सादगी और ईमानादरी के चर्चे पूरे जिले में थे, उनके अचानक निधन पर हर कोई हैरान है।


कर्मचारियों ने सीएम व स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार…


दंतेवाड़ा। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया है। विभाग ने आज स्थगन आदेश निकाला है। जिससे कर्मचारियों में भारी खुशी देखी जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों दंतेवाड़ा स्वास्थ्य महकमे से सीएचएमओ एचएल ठाकुर ने 292 कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के लिए एक माह पूर्व सूचना आदेश दिया था। जिसके बाद कर्मचारियों में विभाग व सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया।
इस आदेश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर बस्तर के प्रभारी कवासी लखमा ने भी डीएमएफ कर्मचारियों के खिलाफ निकाले आदेश पर विभाग को फटकार लगाई थी। आदर्श आचार संहिता की वजह से यह कार्यवाही नहीं हुई। अब स्वास्थ्य विभाग ने हटाये 292 कर्मचारियों के लिए स्थगन आदेश निकाल दिया है। स्थगन आदेश देखकर डीएमएफ कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से लेकर सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed