Tuesday, 09 September 2025

कोंडागांव । लोकसभा चुनाव की सुरक्षा को लेकर रायपुर से दक्षिण बस्तर सुकमा जा रही जवानों से भरी दो वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादस में जवानों को हल्की चोटें आई हैं। बता दें कि पहले चरण के चुनाव को लेकर बीएसएफ की 79 बटालियन के जवान सुकमा की ओर जा रहे थे। तभी जवानों से भरी मेटाडोर के चालक को भूमका नाले के पास झपकी आ गई। जिसे वाहन सड़क किनारे चली गई और जब तक वह संभाल पाता वाहन पलट गई। उसके ठीक पीछे जवानों से भरी आ रही बस मेटाडोर से टकरा गई। फिलहाल किसी भी जवान को इस हादसे में गंभीर चोट नहीं आई है।

कोरबा । पाली तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। उइके ने कहा कि वह सांसद बनना चाहते हैं। अगर बीजेपी उन्हें मौका देती हैं तो वे चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। बता दें कि उइके ने विधानसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी का दामन थामा था। इससे पहले वे कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष थे। बता दें कि उइके पाली तानाखार सीट से तीन बार विधायक रहे हैं। इसके पहले 1998 में उइके मरवाही के विधायक रह चुके हैं।
हालांकि तब अजीत जोगी के लिए उइके ने यह सीट छोड़ दिया था। बता दें कि प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। फिलाहाल बीजेपी टिकटों और प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन कर रही है। इसको लेकर दिल्ली में बैठक भी चल रही है। जिसमें प्रदेश बीजेपी के शीर्ष नेता शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं।

महक महिला समूह द्वारा शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां महिलाओं ने फूल के साथ हर्बल रंगों संग होली सेलिब्रेट की। होली का आनंद लेने सभी महिलाएं सफेद सूट पहनकर पहुंची हुई थी। होली थीम पर आधारित गानों में महिलाओं ने खूब इंजॉय किया। अंत में दिन को यादगार बनाने सभी ने फोटो सेशन किया।
मनोरंजक गेम्स से किया एंजॉय
कार्यक्रम में महिलाओं ने मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया था। जिसमें भाग लेते हुए सभी ने जमकर एंजॉय किया। महिलाओं ने एक-दूसरे के चहरे पर हर्बल रंगों व फूलों की वर्षा करते हुए होली मनाई। होली संबंधी अपनी तैयारियों की चर्चा करने के साथ ही महिलाओं ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।
शहर में जारी है प्री-होली सेलिब्रेशन का दौर, स्कूली छात्रों ने भी जमकर खेली होली
होली से पहले ही शहर में होली का नजारा दिखने लगा है। महिला संगठनों द्वारा प्री-होली सेलिब्रेट करने कई आयोजन किए जा रहे हैं। शुक्रवार को भी शहर की विभिन्न महिला संगठनों द्वारा कई स्थानों पर होली मिलन समारोह रखा गया। इसमें महिलाओं ने थीम आधारित गेम खेलने के साथ ही कई प्रतियोगिताएं भी रखीं।
स्कूली छात्र भी रंगे
10वीं-12वीं की मुख्य विषयों की अधिकतर परीक्षाएं हो चुकी है। स्कूली छात्र भी परीक्षा खत्म होने के बाद होली के रंग में रंगे नजर आए।

बीजापुर । छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर वादे से मुकरने के आरोप लगाए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव और माओवादी नेता विकास शनिवार को पर्चा जारी करके भूपेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।
माओवादियों ने अपने पर्चे में कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद निर्दोष आदिवासियों को रिहा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी रमन सरकार की तरह निर्दोष लोगों की हत्या करने करने और झूठे केस में आदिवासियों में फंसाने का काम कर रही है।
नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के मंत्री कवासी लखना पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गोडेलगुड़ा मामले में कार्रवाई का आश्वासन देने के तीन महीने बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बस्तर में शांति के लिए साइकिल यात्रा को षडयंत्र बताया। साइकिल यात्रा के जरिए बस्तरवासियों को गुमराह किया जा रहै है।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed