Tuesday, 09 September 2025


बालोद। अनियंत्रित होकर कार पलटने से सब इंस्पेक्टर भारत गोटी की दर्दनाक मौत हो गई। उप निरीक्षक भरत गोटी अपने गृह ग्राम चारामा से धमतरी जा रहे थे। जगदलपुर नेशनल हाईवे में जगतरा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस हादसे में धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ उप निरीक्षक भरत गोटी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरूर थाना पुलिस मौके की मुआयना के लिए पहुंची हुई है। गुरूर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है।


बलरामपुर। एक तरफ जब होली के दिन सभी लोग रंगों से खेल रहे थे, ठीक उसी समय बलरामपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कैदी की आत्महत्या के मामले में जेल प्रशासन ने 2 जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए गए है।
आपको बता दें कि बलरामपुर में रामानुजगंज स्थित जिला जेल में हत्या के आरोप में सत्येंद्र साहू बंद था। होली के दिन सुबह उसने जेल के शौचालय में रोशनदान से गले में कपड़ा डालकर फांसी लगा ली। सत्येंद्र ने गमछे से फंदा बनाया था। बंदी द्वारा फांसी लगाने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तुरंत उसे फंदे से उतारा गया। उसे तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी
जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्येंद्र ग्राम सरना का रहने वाला था और साल 2018 में वो हत्या के आरोप में जेल पहुंचा था। फिलहाल उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन इसी बीच उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जेल प्रहरियों के मुताबिक वह शौच जाने का बोलकर गया था।
फिलहाल बंदी द्वारा आत्महत्या करने के बाद जेल प्रशासन ने उस समय ड्यूटी पर तैनात 2 प्रहरियों राजकुमार कुर्रे और दिलीप सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामला दर्ज करते हुए पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं।


महासमुंद।  शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन परिसर से होते हुए व्यक्ति विशेष के लिए रास्ते का निर्माण किए जाने का विरोध शुरू हो गया है।  कांग्रेस नेता जिला योजना समिति के सदस्य और पार्षद विजय साव ने अवैध निर्माण पर तत्काल रोक लगाते हुए पालिका सीएमओ से एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
पार्षद विजय साव ने नगर पालिका परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर कर कहा कि शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन से लगकर जो रास्ता बनाया जा रहा है, वह गलत है।  नगर पालिका की जमीन को किसी व्यक्ति को नहीं दिया जाता, इसलिए तत्काल कार्य पर रोक लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया जाए।  पिछले परिषद में भी रास्ता नहीं दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।  अब संबंधित व्यक्त भवन परिसर के भीतर अवैध कब्जा किया जा रहा है।  इस पर एफआईआर दर्ज किया जाए।
इस संबंध में कुछ पार्षदों ने पालिका की बैठक रजिस्टर पर सवाल उठाया है।  पार्षदों ने बताया कि कई बार कहने के बाद भी परिषद बैठक में लिए गए निर्णय को तुरन्त मिनिट बुक में नहीं लिखा जाता।  यहां पार्षदों से हस्ताक्षर लिया जाता है, और बैठक के बाद अपनी सुविधानुसार मिनिट बुक में एजेंडा और निर्णय लिखा जाता है।  पार्षदों ने संदेह जताया है कि जो एजेंडा परिषद में पास नहीं हुआ और शासन से मार्गदर्शन के लिए लिखा गया।  संभवतः उसे मिनिट बुक में पास लिखा गया है।  बहरहाल।  होली अवकाश के बाद इस पर बैठक बुलाये जाने की मांग हो रही है।
मामले में महासमुंद सीएमओ प्रीति सिंग ने  कहा कि शंकराचार्य भवन से रास्ते का निर्माण परिषद की सहमति से ही किया जा रहा है।  अगर  विरोध करना था तो परिषद में करना था।  शंकराचार्य भवन बनने से रास्ता बंद होने की वजह से प्रभावित व्यक्ति बीते दस साल से घूम रहा है।  अब परिषद की सहमति नहीं होने की बात कही जा रही है तो गलत है।


जगदलपुर। लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के नामांकन फार्म लेने का सिलसिला भी शुरू हो गया। वहीं गुरुवार को भाजपा छत्तीसगढ़ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद आज बस्तर लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी बैदूराम कश्यप नामांकन फार्म लेने पहुंचे।
बस्तर लोकसभा सीट के लिए प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। नामांकन लेने की तिथि 18 मार्च से 25 मार्च तक तय की गई है। नामांकन लेने के पहले दिन कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बैज व बसपा के प्रत्याशी आयतूराम भी फार्म लेने पहुंचे थे।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed