- छत्तीसगढ
- Posted On
नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर चुनावबहिष्कार की चेतावनी दी, दहशत का माहौल बनाने की कोशिश
गरियांबद । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब नक्सली लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए आदिवासी और ग्रामीणों को चेतावनी दे रहे हैं। जिसके चलते नक्सलियों ने रसेला बस स्टैंड पर पर्चे फेंकने के साथ बैनर लगाकर और बसों में पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इतना ही नक्सलियों ने बैनल और पोस्टर में संसद के लिए अपमानजनक शब्दों का भी उपयोग किया है।
बता दें इसके पहले पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय भी नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके तहत नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों ग्रामीणों के साथ बैठकें लेने के साथ नक्सलियों ने गांवों में रैलियां तक निकाली थी। लेकिन इन सबका ग्रामीणों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और उम्मीद से ज्यादा वोट डालने ग्रामीण पहुंचे थे।