Tuesday, 09 September 2025

गरियांबद । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद अब नक्सली लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के लिए आदिवासी और ग्रामीणों को चेतावनी दे रहे हैं। जिसके चलते नक्सलियों ने रसेला बस स्टैंड पर पर्चे फेंकने के साथ बैनर लगाकर और बसों में पोस्टर चिपका कर चुनाव बहिष्कार की बात कर रहे हैं। इतना ही नक्सलियों ने बैनल और पोस्टर में संसद के लिए अपमानजनक शब्दों का भी उपयोग किया है।
बता दें इसके पहले पिछले साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के समय भी नक्सलियों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। इसके तहत नक्सली अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों ग्रामीणों के साथ बैठकें लेने के साथ नक्सलियों ने गांवों में रैलियां तक निकाली थी। लेकिन इन सबका ग्रामीणों पर कोई खास असर नहीं पड़ा और उम्मीद से ज्यादा वोट डालने ग्रामीण पहुंचे थे।

बालोद । 60 घंटे लगातार सर्च अभियान के बाद आखिरकार एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम खरखरा जलाशय में डूबे 2 युवकों को खोजने में सफल हो गई। सर्च अभियान के दौरान टीम ने तीन दिन बाद दोनों युवकों रिंकू साहू और देवनारायण सोनकर का शव जलाशय से बाहर निकाला ।
बता दें रविवार को डौंडीलोहाराके गांव बंजारी के पास खरखरा जलाशय में पिकनिक मनाने आए युवकों की नाव पलट गई थी। नाव में 5 लोग सवार थे। जिसमें 3 युवकों की जान गांव की एक युवती टीकेश्वरी ने बचाई थी वहीं दो युवक लापता हो गए थे।

कवर्धा ।  लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में आईजी-डीआईजी ने समीक्षा बैठक ली. चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. दुर्ग आईजी हिमांशु गुप्ता एवं राजनांदगांव डीआईजी रतन लाल डांगी ने समीक्षा बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किये. बैठक में कवर्धा एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के साथ-साथ जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे ।
जारी किये ये निर्देश..
1. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण चुनाव
2. लंबित वारंटों की तामीली
3. अवैध शराब एवं नकदी के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई
4. गुंडा एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 110, जिला बदर, 107/116 के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई
5. प्रभावी नक्सल विरोधी अभियान
6. सभी पुलिस कर्मी मतदान करें, इसके लिए पोस्टल बैलेट
7. प्रतिबंधात्मक धाराओं एवं लघु अधिनियमो के अंतर्गत कार्रवाई
8. आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन

अहमदाबाद ।  लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के दो दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है। कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी। बता दें कि मंगलवार को होने वाली कांग्रेस की यह बैठक 58 साल बाद हो रही है, इससे पहले 1961 में हुई थी। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल और मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हो रहे हैं। इस बैठक के बाद राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल भी इस दौरान सभा को संबोधित करेंगे और दो महीने के अपने काम काज को जनता के बीच रखेंगे।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed