कवर्धा। नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक रेप करने की घटना निकलकर सामने आई है। मामले की पुलिस से शिकायत के बाद तीन नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
कवर्धा। नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक रेप करने की घटना निकलकर सामने आई है। मामले की पुलिस से शिकायत के बाद तीन नाबालिग समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
धरसीवां। रायपुर के धरसीवां के चरोदा मोहदी मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस को न सिर्फ टक्कर मारी, बल्कि काफी दूरी तक घसीटते भी ले गया। घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए है, इनमें से एक छात्र को सर में गम्भीर चोट आने से उसके सर में टांके लगाने पड़े है।
महासमुंद। प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने 7 मार्च को यहां जिले के बसना विकासखंड के ग्राम पैंता में अखिल भारतीय अघरिया समाज के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह एवं अघरिया धाम भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री छाया वर्मा, विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक महासमुंद श्री विनोद चंद्राकर, विधायक धरमजयगढ़ श्री लालजीत सिंह राठिया, पूर्व विधायक श्री त्रिलोचन पटेल, श्री मकसूदन लाल चंद्राकर, डॉ चक्रजीत नायक, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अघरिया समाज के पदाधिकारीगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
सुकमा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को भी नक्सली अपनी कायराना करतूत को अंजाम देने से बाज नहीं आए। नक्सलियों ने आज पर्चों के बहाने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक ग्रामीण बोदराजपदर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गीदम थाना पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है गीदम थाना क्षेत्र के भेज्जी-एलारमड़गु गांव के बीच बोदराजपाड़ के पास सड़क के किनारे नक्सलियों ने पर्चे लगा रखे थे।
नक्सलियों ने इन पर्चों पर महिला दिवस को लेकर संदेश लिखा था। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन ग्रामीण लगे पर्चों को देखकर रुक गए और उसे देखने चले गए इसी दौरान अचानक ही तेज धमाका हो गया। इस धमाके की चपेट में आकर तीनों ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। घटना के बाद जवान मौके पर सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रेशर आइईडी बम लगाया था।
Owner / Director - Piyush Sharma
Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,
E mail - publicuwatch24@gmail.com
Contact No. : 7223911372