Monday, 08 September 2025

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कसना शुरु कर दिया है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे और चुनावी बिगुल फुंकेंगे। खबर है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मार्च के शुरुआत में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरेंगे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी आने वाले दिनों में राज्य का दौरा करेंगे। बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश की 90 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें मिली थी। वहीं अगर लोकसभा की बात करें तो 2014 के चुनाव में राज्य की 11 सीटों में से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज किया था।

 रायपुर । चिटफंड कंपनी के फरार डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोग्य इंडिया मल्टी स्टेट क्रेडिट कंपनी के उपाध्यक्ष विकास विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। डायरेक्टर पर आरोप है कि वह निवेशकों के 55 लाख लेकर फरार हो गया है। उसके साथ दो और डायरेक्टर भी फरार हुए है। फिलहाल विकास विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है।

महासमुंद । ओडिशा के कटक से उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही कार से बरामद 10 करोड़ 90 लाख 500 रुपये को सीलबंद कर रातभर खल्लारी थाना में रखा गया। भारी भरकम राशि थाने में रखे होने से नाइट ड्यूटी में तैनात जवान रातभर बेचैन रहे। जंगली क्षेत्र के थाने में मोटी रकम पकड़े जाने की जानकारी सोशल मीडिया पर चहुंओर वायरल हो गई थी। इसलिए सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान पूरी रात चिंतित रहे।
इस बीच आयकर विभाग की टीम आरोपितों से दो दिन से इसका सच उगलवाने का भरसक प्रयास कर रही है। बावजूद, बुधवार देर शाम तक कोई नई जानकारी हाथ नहीं लगी है। मामले की जानकारी मिलते ही ओडिशा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर इसके ओडिशा लिंक की तलाश में जुटी है। इधर, रुपये पकड़े जाने की भनक लगते ही आगरा से अवधेश अग्रवाल के फरार हो जाने की जानकारी मिल रही है।
बहरहाल, करोड़ों रुपये को सुरक्षित रखना चुनौतीपूर्ण होने से आयकर विभाग की टीम ने खल्लारी पुलिस की निगरानी में रुपये को देर शाम तक स्टेट बैंक में जमा करा दिया है। एक ओर जहां भारी भरकम रकम को मशीन से गिनने में पुलिस को मंगलवार को पसीना छूटा था। वहीं, बुधवार को बैंक में इतनी मोटी रकम जमा कराने में भी आयकर अधिकारी और पुलिस को घंटों नोटों की मशीन से गिनती कराने में करीब छह घंटे लग गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर के अनुसार आगरा के ज्वेलर्स संचालक अवधेश अग्रवाल का यह रुपये होने की बात पकड़े गए आरोपितों ने स्वीकार किया है। उक्त ज्वेलर्स संचालक के आगरा स्थित ठिकाने पर आयकर की टीम ने दबिश दी थी। जहां उसके फरार हो जाने की खबर दी गई है।
करोड़ों रुपये का कोई वैध उत्तराधिकारी नहीं मिलने से रुपये शासकीय खजाने में आयकर विभाग की ओर से जमा कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्ती की कार्रवाई कर आयकर विभाग के सुपुर्दनामा में दिया था।
रायपुर आयकर से सहायक निदेशक सन्नी कुशवाहा के संयोजन में 6-7 सदस्यी टीम महासमुंद जिले के खल्लारी पहुंचकर दो दिन से पूछताछ कर रही है। बुधवार देर शाम तक कोई ठोस जानकारी इस टीम को नहीं मिल पाई है। बहरहाल, पुलिस और आयकर विभाग की टीम मामले की तह तक जाने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। बावजूद, कोई ठोस सुराग अब तक नहीं मिलने की बात पुलिस कह रही है।

धमतरी । पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के धार 370 हटाने की मांग तेज होने लगी है। अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी गुरुवार को कहा कि अब कश्मीर से धारा 370 हटाने का सही समय आ गया है।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इसके लिए कश्मीर की परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। पूर्व मख्यमंत्री रमन सिंह गुरुवार को कोंडागांव के दौरे पर है, उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक भी हैं।
उन्होंने भी धारा 370 को हटाने की वकालत की है। गौरतलब है कि सरकार बदलने के बाद रमन सिंह का ये पहला धमतरी दौरा है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया।

R.O.NO. 13259/132
  • R.O.NO.13129/146 "
  • R.O.NO.13259/132 " B

Address Info.

Owner / Director - Piyush Sharma

Office - Shyam Nagar, Raipur, Chhattisgarh,

E mail - publicuwatch24@gmail.com

Contact No. : 7223911372

MP info RSS Feed